आर-I रामचंद्र सिंह

राम चन्दर सिंह

आर-I रामचंद्र सिंह

(12/10/1958 - 11/08/1989)

नंबर 13611200 एन, आर-। रामचंद्र सिंह (पूर्व-3 पारा) का जन्म उत्तराखण्ड के जिला-पौड़ी गढ़वाल के गांव डुंगरी पंथ में हुआ था । वे 19 मई, 1985 को 51 एस0ए0जी0, एनएसजी में शामिल हुए । आर-।, रामचंद्र सिंह, 51एस0ए0जी0, एनएसजी समूह का एक हिस्सा थे और "ऑपरेशन माऊस ट्रैप" के दौरान पंजाब में तैनात थे । वे आतंकवादियों के खिलाफ तरनतारन (पंजाब) के इलाके में परिचालन के दौरान हमला करने वाले दल के सदस्य थे । 11 अगस्त, 1989 को गांव कैरोन में हमला करने के रास्ते में 2130 बजे सरहाली खुर्द के इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई । भारी गोली-बारी के दौरान आर-। रामचंद्र सिंह को घातक गोली-बारी से घाव हो गए और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए । आर-।, रामचंद्र सिंह ने 11 अगस्त, 1989 को "ऑपरेशन माऊस ट्रैप" के तहत अपने कर्तव्य को निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके परिवार में पिता अमर सिंह, पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी और पुत्री आरती हैं ।