के. अनिल कुमार

के. अनिल कुमार
(25/07/1969 - 06/07/1990)नंबर 880160799, आर-।। के0 अनिल कुमार केरल के जिला-त्रिवेंद्रम के गांव-पल्लवीलाकातुविदु में पैदा हुए थे । 27 अप्रैल, 1990 को वे 13 एस0आर0जी0, एनएसजी0 में शामिल हुए । 06 जुलाई, 1990 को "ऑपरेशन क्लाऊड" के दौरान आर-।।, के0 अनिल कुमार को एम्बुश के दक्षिणी भाग में स्काउट के रुप में तैनात किया गया था । अर्थात गांव- वरनाला और पुनिया, जिला-तरनतारन (पंजाब) के बीच में । करीब 0130 बजे पार्टी ने 05 से 06 आतंकवादियों को उस रास्ते पर चोरी-छुपे आते हुए देखा । आर-।।, के0 अनिल कुमार जो सहा0कमां0-।।, एच0एस0नेगी से लगभग 08 गज की दूरी पर मोर्चा संभाले हुए था, ने आतंकवादियों में से एक पर जो उनके सामने था, गोली-बारी कर दी । आर-।। के0 अनिल कुमार द्वारा गोली मारने के बाद, घातक स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी जो आर-।। के0 अनिल कुमार की छाती में लगी और गहरे जख्मों के कारण उन्होंने मौके पर ही अपने प्राण त्याग दिए । आर-।। के0 अनिल कुमार ने 06 जुलाई, 1990 को "ऑपरेशन क्लाऊड" के दौरान वरनाला, तारनतरन (पंजाब) में आतंकवाद का मुकाबला करते हुए बहादुरी के एक विशिष्ट कार्य और मिशन के लिए अद्वितीय समर्पण के रुप में सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके परिवार में मां श्रीमती जे0 सांता कुमारी हैं ।