ए सी- II एच.एस.नेगी

एच0एस0नेगी

ए सी- II एच.एस.नेगी

(03/06/1964 - 06/07/1990)

नंबर 851580032 सहा0कमां0-।।, एच0एस0नेगी उत्तराखण्ड के पौड़ी ग़ढ़वाल के गांव पौड़ी में पैदा हुए थे । वे 20 अगस्त, 1987 को 13 एस0आर0जी0, एनएसजी में शामिल हुए थे । 06 जुलाई, 1990 को "आपरेशन क्लाऊड" के दौरान सहा0कमां0-।।, एच0एस0नेगी को एम्बुश के दक्षिणी भाग में स्काउट के रुप में तैनात किया गया था । अर्थात गांव- वरनाला और पुनिया, जिला-तरनतारन (पंजाब) के बीच में । करीब 0130 बजे पार्टी ने 05 से 06 आतंकवादियों को उस रास्ते पर चोरी-छुपे आते हुए देखा । एम्बुश पार्टी ने आतंकवादियों को मारक क्षेत्र में आने तक इंतजार किया । सहा0कमां0-।।, एच0एस0नेगी को एहसास हुआ कि उस क्षेत्र में उगे हुए लंबे घास आतंकवादियों के प्रभावी निष्क्रियीकरण में बाधा बन गए थे । वह साहस का परिचय देते हुए खुले में आकर आतंकवादियों पर गोलीबारी करने लगा और बीच-बीच में आड़ ले लेता था । इस बीच आतंकवादियों में से एक ने पीछे हटकर सहा0कमां0-।।, एच0एस0नेगी पर गोलियों की बौछार कर दी जो उनके शरीर में लगी जिसकी वजह से वे शहीद हो गए । सहा0 कमां0-।।, एच0एस0नेगी ने 06 जुलाई, 1990 को "ऑपरेशन क्लाऊड" के दौरान वरनाला, तारनतरन (पंजाब) में आतंकवाद का मुकाबला करते हुए बहादुरी के एक विशिष्ट कार्य और मिशन के लिए अद्वितीय समर्पण के रुप में सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके परिवार में पिताजी श्री एम0एस0नेगी, मां श्रीमती कल्पेश्वरी देवी, पत्नी श्रीमती बैजयंती देवी, पुत्र अनुराग नेगी और पुत्री आकांक्षा नेगी हैं ।