आर- II सुभाष चंद शर्मा

सुभाष चंद शर्मा

आर- II सुभाष चंद शर्मा

(25/06/1973 - 08/09/1999)

नंबर 13757107 ए, आर-।। सुभाष चंद शर्मा का जन्म 25 जून, 1973 को हिमाचल प्रदेश के जिला-बिलासपुर के ग्राम कारयालगे में हुआ था । वह 31 दिसम्बर, 1997 को 52 एसएजी, एनएसजी में शामिल हुए । 07 सितम्बर, 1999 को 52 एसएजी (एनएसजी) के नं0 3 स्क्वाड्रन के एक दल को गांव तरगान तहसील बनिहाल, जिला-डोडा (जम्मू और कश्मीर) के एक घर की घेराबंदी का कार्य सौंपा गया था जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे । 08 सितम्बर, 1999 को लगभग 01.00 बजे, आतंकवादी ने अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने के प्रयास में घेराबंदी पार्टी पर गोलाबारी करके घेरे को तोड़ने का प्रयास किया । आर-।। सुभाष चंद शर्मा जो कि घेराबंदी पार्टी का हिस्सा थे, भारी गोला-बारी की चपेट में आ गए और कई गोलियां लगने के कारण वे घायल हो गए । अपनी निजी सुरक्षा की परवाह किए बिना उन्होंने तुरंत घायल अवस्था में ही जवाबी गोलीबारी की और एक आतंकवादी को को मार गिराया । आर-।। सुभाष चंद शर्मा ने अपनी चोटों की गंभीरता के कारण दम तोड़ दिया और ऑपरेशन विजय (ऑपरेशन रक्षक-।।।) के दौरान 08 सितम्बर, 1999 को मिशन के लिए बहादुरी के एक विशिष्ट कार्य और अद्वितीय समर्पण के रुप में सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके वीरतापूर्वक कार्य के लिए उन्हें सेना मेडल (मरणोपरांत) से नवाजा गया उनके परिवार में पिता श्री इंद्र राम और माता श्रीमती विद्या देवी हैं ।