आर- II कुलतार सिंह

बल सं0 150698 कुलतार सिंह

आर- II कुलतार सिंह

(10/06/1966 - 31/08/1995)

नंबर 880150698 आर-।। कुलतार सिंह का जन्म हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ग्राम जगरुप नगर में हुआ था । वे 07 दिसम्बर, 1991 को 12 एस0आर0जी0, एनएसजी में शामिल हुए थे । अगस्त 1995 में अन्य एनएसजी कर्मियों के साथ आर-।। कुलतार सिंह को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री बेअंत सिंह को "ऑपरेशन ब्लैक पैंथर" के तहत मोबाइल सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीएफ, चंडीगढ़ में तैनात किया गया था । 31 अगस्त, 1995 को पंजाब सचिवालय, चंडीगढ़ में लगभग 1713 बजे जब श्री बेअंत सिंह अपनी बुलेट प्रूफ कार में बैठने ही वाले थे, एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ और विस्फोट में बुरी तरह जख्मी होने के कारण सभी तीन एनएसजी कर्मियों के साथ श्री बेअंत सिंह का घटनास्थल पर ही निधन हो गया । आर-।। कुलतार सिंह ने 31 अगस्त, 1995 को "ऑपरेशन ब्लैक पैंथर" के दौरान मिशन के लिए बहादुरी के एक विशिष्ट कार्य और अद्वितीय समर्पण के रुप में सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके परिवार में पिता श्री शक्ति चंद और पत्नी श्रीमती मुकेश लता हैंI