आर- II एम. सुब्बू

आर- II एम. सुब्बू
(30/08/1974 - 26/03/1999)सं0 15312506 डब्ल्यू आर-।। एम सुब्बु का जन्म 30 अगस्त, 1974 को तमिलनाडु के जिला तिरुवन्नमलाई के ग्राम मुलंदिरम में हुआ था । वह 05 अक्तूबर, 1998 को एनएसजी में शामिल हुए थे । 26 मार्च, 1999 को 52 एसएसजी, एनएसजी के आर-।। एम सुब्बु को नाश्नेर घाटी के गांव लोवलेटा, जिला-डोडा (जम्मू व कश्मीर) में तलाशी अभियान चलाने का काम सौंपा गया था । जब दल गांव खेल होते हुए वापस आ रहा था, तभी आगे चल रहे जवानों का आतंकवादियों द्वारा रखी आईईडी से सामना हो गया । आर-।। एम सुब्बु, जो कॉलम के नेतृत्व के लिए स्वयं आगे आए थे, ने शानदार दिमागी तत्परता दिखाई और तुरंत आईईडी की उपस्थिति के बारे में समूह को चेतावनी दी । वह इस प्रक्रिया में स्वयं को विस्फोट से नहीं बचा सके और 26 मार्च, 1999 को ऑपरेशन विजय (ऑपरेशन रक्षक-।।।) के मिशन के लिए बहादुरी के एक विशिष्ट कार्य और अद्वितीय समर्पण के रुप में सर्वोच्च बलिदान दिया । उनके परिवार में पिता श्री के0एस0मुरुगेसन और मां श्रीमती इंदिरानी हैं ।